देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

समाजसेवी रिजवान अंसारी व पत्रकार नेहाल अली ने घर-घर जाकर गरीबो में वितरण किया कम्बल

भदोही। रविवार को घने कोहरा व ठंड के बीच पंचायत क्षेत्र खमरियां में समाजसेवियों की ओर से घर-घर जाकर उन गरीब असहाय व जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया। उन टीन शेड और कच्चे मकानों में रहने वाले गरीबों असहायों तथा जरूरतमंद को कम्बल ओढ़ा कर आत्मीय गर्माहट पहुंचाने का काम किया गया। समाजसेवी रिजवान ने कहा खमरिया नगर में उन गरीबों व असहायों को कंबल दिया गया जो बहोत ही मजबूर थे जिनके पास न रहने के लिए पक्के मकान और न ही ओढ़ने के लिए कम्बल थे। कम्बल पाकर उनके चेहरे जहां खुशी से खिल उठे तो वहीं उनको लगा कि ईश्वरीय रूपी मदद को कोई हांथ बढाया है। उन गरीबो और असहायों के दिल से उन समाजसेवियों के लिए बेसाख्ता दुआएं निकल पड़ी। इस पुण्य कार्य को अंजाम देने निकले हाजी इकबाल, रिजवान अंसारी, पत्रकार नेहाल अली, शफहद अंसारी, हाजी अमानत, एहतेशाम, तौसीम आदि समाजसेवी रहे। हाजी इकबाल ने कहा कि शीतलहरी व ठंड के दृष्टिगत हमारे साथियों द्वारा अलाव की व्यवस्था सहित कंबल व गर्म वस्त्र का वितरण किया जा रहा है। शीतलहरी व कडाके की ठंड से बचने हेतु नगर व गांव के विभिन्न क्षेत्रों में कंबल व गर्म वस्त्र का वितरण किया जा रहा है। ताकि गरीबों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button