उतरौला बलरामपुर/स्थानीय बाजार में उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल व नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार दो दिनों से चलाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाओ अभियान में पुलिस बल को देखते ही नगर के छोटे दुकानदार डर बस अपने दुकानों के सामने फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं ही हटाते हुए देखे गए इसके बावजूद भी नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा कुछ असहाय लोगों के चौकियो को ट्रॉली पर लाद लिया गया। वहीं दूसरी तरफ दबंग अतिक्रमण कारियो को कोई भय नहीं दिखा। दबंग अतिक्रमणकारी अतिक्रमण करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। छोटे दुकानदारों का कहना है कि अगर प्रशासन ने दबंगों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटवाया तो यह नाइंसाफी होगी और अतिक्रमणकारियों का मनोबल हमेशा बढा रहेगा। बताते चलें कि उतरौला मनकापुर मार्ग पर ऑटो गैरेज के मालिकों द्वारा मरम्मत के लिए गैरेज में काम न करके सड़कों तक मोटर साइकिलों को लगाकर जाम की समस्या उत्पन्न की जा रही है। ऑटो गैरेज मालिकों के इस कृत्य से बगल के दुकानदारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मना करने पर अमादा फौजदारी हो जाते हैं। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा जब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तो उसका पालन केवल हफ्ते या दो हफ़्ते तक ही हो सका उसके बाद पुनः अतिक्रमण की प्रक्रिया चालू हो गई। अतिक्रमण से परेशान लोगो का कहना है कि जब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा तब तक अतिक्रमण को रोक पाना असंभव है। इस अभियान में क्षेत्र के सभी उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व नगर पालिका के कर्मचारी शामिल रहे।
मिलती जुलती खबरें
By Pahal Today
By Pahal Today