November 27, 2024
17

वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब वाया जक्खिनी रोड पर बने राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर बगैर सुरक्षा उपकरण एक मजदूर रेलवे के हाईट गेज को पेंट करते नजर आ रहा है जिसका फोटो इंटरनेट शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है आने जाने वाले राहगीर जान हथेली पर रखकर पेंट करने वाले मजदूर की फोटो शूट कर शोसल मीडिया पर वायरल करते हुए जिम्मेदार को कोसते नजर आए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजातालाब रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित रेलवे फाटक पर लगे हाईट गेज पर गुरुवार को एक मजदूर अपने जान का परवाह किए बगैर पापी पेट के खातीर बगैर सुरक्षा उपकरण के लगभग तीस फिट ऊचाई पर बैठकर पेंट करता नजर आया अब लोगो के मन मे सवाल यह उठता रहा कि कार्यदायी संस्था/ठेकेदार को पेंट कराने की ठेका/टेंडर जब मिला होगा तो शासन सरकार को दिए हुए शपथ पत्र में बकायदा सुरक्षा ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कार्य कराने की बात कही गयी होगी लेकिन चंद पैसों का लालच देकर बगैर सुरक्षा उपकरण दिए या पापी पेट को भरने के लिये एक मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर इतनी ऊंचाई पर लगे हाईट गेज को पेंट करने में सब कुछ भूल गया है अगर किन्ही कारणों बस मजदूर नीचे गिरे तो किसी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता जब सरकारी कार्य व ऑन रोड मे इतनी बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिल सकती है तो अन्य जगहों व विभागों की क्या हाल होगी आप सभी इस वायरल तसवीर से ही अंदाजा लगा सकते हैं।अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद बगैर सुरक्षा उपकरण कार्य करा रहे कार्यदायी संस्था/ठेकेदार पर स्थानीय जिम्मेदार प्रशासन क्या कार्यवाही करती है या इसे भी नजर अंदाज कर ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *