November 28, 2024
20

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज शैक्षिक उन्नयन एवं गुणवत्ता सुधार के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों के अंतर्गत निरंतर गतिशील है। बुधवार को शैक्षिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में देवीपाटन मंडल के एकमात्र स्वायत्त कॉलेज (ऑटोनोमस) किसान डिग्री कॉलेज बहराइच से हिंदी, समाजशास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान से उच्च शिक्षा एवं संबंधित ज्ञान अनुशासन के अनेक आयामों को लेकर MOU हस्ताक्षर किया गया है।
सेमिनार वर्कशॉप सिंपोजियम कक्षा अध्यापन शिक्षकों विद्यार्थियों का आदान-प्रदान पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं के प्रयोग को लेकर आपसी सहमत बनी है। इसी क्रम में आज ही तराई का ऑक्सफोर्ड के नाम से प्रसिद्ध एमएलके महाविद्यालय बलरामपुर से MOU हस्ताक्षर किया गया है. एमएलके महाविद्यालय से हिंदी, बीबीए, बीसीए, समाजशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र विषय के विभागों द्वारा प्रशासन एवं प्रबंधन की सहमति से अध्ययन- अध्यापन के कई क्षेत्रों में एक दूसरे के अनुभव, ज्ञान और संसाधनों का उपयोग किया जा सकेगा। शिक्षकों और विद्यार्थियों का आदान- प्रदान भी इसी समझौते से साकार होगा।
नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा इस अभियान को अभी और विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय संस्थानों से भी महाविद्यालय MOU हस्ताक्षर करेगा। जिससे विद्यार्थियों को अनुभव, ज्ञान, संसाधन और अवसर की कमी न हो सके।
किसान डिग्री कॉलेज( स्वायत्त) बहराइच के प्राचार्य प्रोफेसर विनय सक्सेना , IQAC प्रभारी प्रो. सूर्यभान रावत, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ नीरज पांडेय, मुख्य नियंता डॉ किसुन वीर तथा इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों प्रसन्नता व्यक्त की। एमएलके महाविद्यालय बलरामपुर के प्रबंध- समिति के सचिव कर्नल आर मोहंता, संयुक्त सचिव श्री वीके सिंह, प्राचार्य प्रो जे पी पांडेय, मुख्य नियंता प्रो.पी के सिंह , अध्यक्ष भौतिक विज्ञान प्रो अरविंद द्विवेदी, विभागाध्यक्ष बॉटनी डॉ राजीव रंजन, अध्यक्ष हिंदी विभाग प्रो. प्रकाश चंद्र गिरि आदि विभागाध्यक्षों और प्राध्यापकों ने इस प्रक्रिया को देवीपाटन मंडल की उच्च शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन के रूप में स्वीकार किया है। देवीपाटन मंडल में उच्च शिक्षा के अध्ययन अध्यापन में इस नए प्रस्थान से रोजगार एवं कौशल विकास के क्षेत्र में
उपलब्धि हासिल हो सकेगी। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्रबंधन द्वारा इस अभियान को पूर्ण समर्थन दिया जा रहा है। वहीं पर प्राचार्य प्रो आर के पांडेय ने इस कार्यक्रम की सफलता पर किसान डिग्री कॉलेज बहराइच और एमलके महाविद्यालय बलरामपुर के प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *