देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हस्ताक्षर/प्रतिज्ञा अभियान की शुरुआत

संभल(पुष्पेंद्र कुमार शर्मा)।जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण ने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आज दिनांक 21/02/2025 को जनपद एवं सत्र न्यायालय, सम्भल स्थित चंदौसी में हस्ताक्षर/प्रतिज्ञा अभियान की शुरूआत जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री बी के लाल, अपर सत्र न्यायाधीश, एस सी एस टी एक्ट श्रीमती रागिनी, जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  अर्चना सिंह-प्रथम के द्वारा किया गया। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल द्वारा हस्ताक्षर करते हुए प्रतिज्ञा ली गई कि “मैं यह प्रतिज्ञा लेती हूं कि मैं लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करूंगी, जिससे यह सुनिश्चित हो कि लड़कियां जन्म लें, उन्हें प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले। मै यह भी संकल्प लेती हूं कि मैं आम जनमानस के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश का प्रचार प्रसार करूंगी।  जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा कहा गया कि बेटी है तो कल है हम सबको मिलकर बेटियों को सम्मान देने की आवश्यकता है ताकि बेटियों के प्रति सकारात्मक माहौल का सृजन  संभव हो सके। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि बेटियों के कल्याण के लिए मिलकर काम करने तथा बेटियों के लिए भय मुक्त समाज बनाने की आवश्यकता है ताकि यह स्वावलंबी बनकर समाज में अपनी महती भूमिका अदा कर सके। साथ ही यह भी कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत गठित टीम को अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए लिंग भेद परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर पर त्वरित  रूप से छापामारी करते हुए कार्यवाही करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, संयुक्त निदेशक अभियोजन, अधीक्षक, जिला कारागार, मुरादाबाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला वन अधिकारी, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी एवं सिविल), अधीक्षण अभियंता, यूपीपीसीएल, पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद चंदौसी, एआरटीओ, सम्भल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button