September 17, 2024

घोरावल (सोनभद्र)। शिवद्वार में एक माह तक चले श्रावण मास मेला और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चौकी प्रभारी शिवद्वार शाहिद यादव को घोरावल कोतवाली में रविवार को आयोजित विदाई समारोह में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उनका स्थानांतरण मिर्जापुर जिला में होने पर उन्हें विदाई भी दी गई। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने कहा कि, गुप्त काशी के नाम से विख्यात शिवद्वार में एक माह तक चले श्रावण मास मेला और कांवड़ यात्रा में करीब साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं और कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन सकुशल संपन्न कराने में चौकी इंचार्ज शिवद्वार उपनिरीक्षक शाहिद यादव ने दिन रात परिश्रम किया। इतने लंबे समय तक चलने वाले मेले मे किसी भी श्रद्धालु के साथ कोई भी घटना नहीं हुई। जोकि पुलिस की ड्यूटी के प्रति प्रशंशनीय रहा। शिवद्वार मंदिर में लाखों की भीड़ नियंत्रण करना मामूली बात नहीं है। मौके पर मौजूद गणमान्य लोगों ने उप निरीक्षक शाहिद यादव के कार्य व्यवहार और आम आदमी के प्रति सहयोगात्मक रवैये की प्रशंसा की। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव, घोरावल चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव, एसआई अजय पांडेय, बलिराम प्रसाद, व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री अमरेश चंद्र, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अनुराग पांडेय समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *