संवाददाता राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, मौका देखते ही लूटपाट की वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके में सामने आया है। यहां के नंगली विहार एक्सटेंशन के सी. ब्लॉक में रविवार तड़के चाकू लेकर एक घर में घुसे तीन बदमाशों ने काफी देर तक उत्पादन मचाया। बच्चों के गर्दन पर चाकू रखकर परिवार के सभी महिलाओं को कमरे में बंधक बना दिया। उसके बाद उस कमरे में रखे अलमारी को खंगाल कर उसमें से ज्वेलरी और कैश लूट लिया।
एक महिला की सुझबुझ से लोगों को पता चल गया
इस दौरान विरोध करने पर मारपीट भी की। लेकिन उस कमरे में मौजूद एक महिला ने सूझबूझ दिखाया। बगल के मकान में रहने वाले रिलेटिव को मोबाइल से कॉल करके फोन को नीचे रखकर छोड़ दिया। इस दौरान बदमाशों के उत्पात की आवाज मोबाइल पर बगल के रिश्तेदार को सुनाई पड़ गई। उसके बाद उन्होंने शोर मचाया, गली के लोग इकट्ठा हो गए। जिस घर में बदमाश घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे थे उसके बाहर भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने हिम्मत नहीं हारी, दो को दबोचकर पिटाई की
बदमाश जब लूट पाट करके भागने लगे, तो तीन में से दो बदमाशों को लोगों ने घर के गेट पर ही दबोच लिया। बदमाशों ने चाकू से हमला करके डराने की और घायल करने की कोशिश की। दो-तीन लोगों को चोट भी लगी है और चाकू भी लगे हैं। लेकिन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और वहीं पर दो को दबोचकर उसकी पिटाई की। दोनों को हाथ बांधे गए, लेकिन तीसरा भागने में कामयाब हो गया।
मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन करने के बाद सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला और लोगों के द्वारा दोनों पकड़े गए आरोपियों को अपने साथ ले गई। मामले में पुलिस अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। और फरार तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। लेकिन इस वारदात से इलाके के लोगों में डर का माहौल है।
घर में हो रही थी काल सर्प दोष के लिए 3 दिन से पूजा
जिस घर में वारदात को अंजाम दिया गया उसकी मालकिन रानी ने बताया कि बेटे के ऊपर काल सर्प का दोष था। जिसको लेकर ग्रह शांति के लिए तीन दिनों से पूजा चल रहा था। इसी के लिए रिश्तेदारों को भी बुलाया हुआ था। शनिवार रात में 1:30 बजे के आसपास लोग पूजा करने के बाद खाना खाकर सोए थे। लगभग 2:30 बजे के आसपास तीनों बदमाश घर में घुस गए थे।
महिलाओं के साथ हाथापाई, बच्चों के गले पर चाकू
उन्होंने महिलाओं के साथ हाथापाई की और छोटे-छोटे बच्चों को चाकू की नोक पर कमरे में अपने कब्जे में ले लिया। रविवार को हवन होना था इसलिए सभी रिश्तेदार रुके हुए थे। वारदात के दौरान कमरे में सभी महिलाएं और बच्चे ही थे कोई पुरुष नहीं था। बदमाशों ने अपना चेहरा पूरी तरीके से ढक रखा था। अलमारी से ज्वेलरी, कैश रिश्तेदारों के पैसे सब ले गए। पर्स को तोड़ तोड़कर उसमें से पैसे निकाले। बदमाशों ने की मारपीट, चाकू से हमला भी किया
बदमाशों से सामना करने वाले रानी के देवर श्रीनिवास उर्फ बल्लू हलवाई ने बताया कि जब उन्हें शोर सुनाई पड़ा तुरंत बिना देर किए बाहर निकले। उन्होंने गली के लोगों को भी शोर करके जगाया। सभी लोग पहुंचे, बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और चाकू से हमला करके घायल करने की कोशिश की। दो-तीन लोगों को चोट भी लगी है। जिनका मेडिकल कराया गया है। तीसरा बदमाश ज्वैलरी और कैश लेकर भाग गया
वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाशों ने किरदारों के घर के बाहर कुंडी लगा दी थी। जिससे की कोई शोर हो तो वह बाहर निकल ना सकें। बदमाश लूटपाट में तो कामयाब हो गए, क्योंकि तीसरा बदमाश सबकुछ लेकर भाग गया। लेकिन स्थानीय लोगों की हिम्मत की वजह से दो मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है।