देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

तालाब को कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए जिलाधिकारी को भेजो पत्र 

गढमुक्तेश्वर/थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कनौर निवासी गणो ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को गांव के तालाब को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र भेजा ग्रामीणों ने पत्र में उल्लेख किया है गांव का गन्दा पानी जाने के लिये एक 26 बीधे का तालाब गांव में बना हुआ है परंतु गांव के दबंगों ने ज्यादातर हिस्से पर गांव के दबंग युद्धवीर पुत्र हरंवश, दुलीचन्द्र पुत्र बेलीराम, विरेन्द्र पुत्र बेलीराम, कुलदीप पुत्र मामचन्द, नन्दू पुत्र मामचन्द, पकंज पुत्र मामचन्द, खानचन्द पुत्र हुक्म, प्रेम पुत्र गुलाव, सत्ते पुत्र गुलाव, कोमल पुत्र गुलाव, राजे पुत्र गुलाब, कोमल पुत्र बसन्त, महाराज पुत्र महाशे, संजय पुत्र रामचन्द्र, वीरपाल पुत्र चन्द्रपाल आदि लोगों ने जबरन कब्जा किया हुआ है और अपने मकान, घेर आदि बना लिये है और अब मौके सिर्फ 15-16 बीघे का ही तालाब बचा हुआ है और अब ज्यादातर हिस्सें पर कब्जा करने की फिराक में है, जिसके कारण गांव का गन्दा पानी तालाब में नहीं जा पाता, कई बार गांव में खुली पंचायत में भी उक्त तालाब को कब्जा मुक्त करने के लिये कार्यवाही करने पर बहस हुई है जिसमें उक्त दंबगो ने धमकी दी है कि जो भी हम्हें यहां से हटायेगा उसको जिन्दा नही छोडेंगे, प्रधानमन्त्री द्वारा अब अमृत शरोवर योजना चला रखी है और जिसमें तालाबों का सौन्द्रयीकरण कराया जा रहा है लेकिन उक्त विपक्षीगण अपनी दबंगता पर ना तो तालाब की जे०सी०बी०से खुदाई होने दे रहे और ना ही सफाई होने दे रहे है प्रार्थना पत्र में प्रमोद विनोद सुदेश विक्रम भूरा दिनेश मोहित शिवकुमार राजकुमार दीपक प्रदीप कुलदीप मनोज जितेंदर सचिन उदयवीरआदि लोगों ने कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर पत्र भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button