November 28, 2024
10

हाथरस। विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार कक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ नरेश गोयल द्वारा की गयी। गोष्ठी में श्री प्रदीप रावत जिला मलेरिया अधिकारी, डाॅ पवन कुमार जिला एपीडेमियोलाॅजिस्ट, श्री सुनील कुमार, कुमारी प्रीती, पूजा मलेरिया निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ नरेश गोयल द्वारा बताया गया कि मलेरिया का इलाज समय से न किया जाय तो यह जान लेवा हो भी सकती है हालांकि मलेरिया रोगियों की संख्या विगत वर्षों की अपेक्षा कम हुई है इसकी कमी का मुख्य करण लोगों को जागरूक करना है। और लोगों को जागरूक करने के उदेदेश्य से ही 25 अप्रैल को प्रति वर्ष मलेरिया दिवस मनाया जाता है। विश्व मलेरिया दिवस मनाये जाने पर मुख्य उददेश्य भी लोगों को मच्छरोें से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। मलेरिया नियंत्रण करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की तरफ से समय समय पर विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जाता है व विभिन्न माध्यमों से पचार प्रसार कर लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक किया जाता है मलेरिया रोग एनाफिलीज मादा मच्छर के काटने से फैलता है यह मच्छर साफ पानी में अन्डे देता है गन्दे पानी में यह मच्छर अन्डे नही देता है अतः जिस क्षेत्र में जहां मलेरिया रोग फैल रहा है वहाॅ साफ पानी में एण्टीलार्वल दवा का छिडकाव कराना अत्यन्त आवश्यक होता है। मच्छरों से बचने के लिये मच्छर दानी का प्रयोग करें, पूरी वाहो के कपडे पहने, आस पास जल भराव न होने दें, मोसक्यूटो रिफलेंन्ट का प्रयोग आदि करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *