देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एम एल के पी जी कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन

बलरामपुर/विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एम एल के पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर की ओर से” स्वस्थ रहें-जीवित रहें” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वस्थ रहने के गुण सिखाए।
आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि  हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य की अहमियत का अहसास करवाता है। इस दिवस को पहली बार साल 1950 में 7 अप्रैल को मनाया गया था। परंतु इसकी शुरुआत साल 1948 में हुई थी क्योंकि इसी दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की गई थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को बीमारियों की रोकथाम, सेहतमंद जीवनशैली और सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, जीवन की गुणवत्ता और लंबाई बढ़ाने के लिए ज़रूरी है. यह शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक रूप से फ़िट रहने में मदद करता है. स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से बीमारियों का खतरा कम होता है और जीवन की कई परेशानियां कम होती हैं। सीनियर अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से आप अपने शरीर और मन को बेहतर तरीके से काम करने में मदद कर सकते हैं. इससे आप खुशहाल और ज़्यादा उत्पादक भी बन सकते हैं. स्वस्थ रहने के लिए, आप ये उपाय अपना सकते हैं। इस दौरान कई कैडेटों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अंडर ऑफिसर विनय पाण्डेय सहित कई केडेट्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button