फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l एसोशियसन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल के तत्वाधान में मदनी इण्टर कालेज कैसरगंज बहराइच में शनिवार को एक गोष्ठी शैक्षिक जागरूकता के विषय पर आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रबन्धक हाजी रईस अहमद कासमी ने और संचालन प्राचार्य डा. अरशद रईश नदवी ने की। गोष्ठी के मुख्य अतिथि सैय्यद शुऐब पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ़ बोर्ड लखनऊ जबकि विशिष्ठ अतिथि डा. अब्दुल अहद रहे। गोष्ठी की शुरुआत कारी इसरार अहमद ने कुरान की तिलावत से किया। गोष्ठी से सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सैय्यद शुऐब ने कहा कि इस एसोशियसन की शुरूआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा हुई थी। एसोशियशन की स्थापना का मकसद था कि वो बच्चे जिनके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाते हैं l उनमें हमारी संस्था के जरिये जागरूकता पैदा करके उन्हें उच्च शिक्षा से जोड़ते हुए उनका भविष्य उज्जवल बनाना है। दरअसल हर व्यक्ति में निःस्वार्थ सेवाभाव होना आज समाज की जरूरत है। इसी क्रम में लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए हम लोग विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारा बुनियादी मकसद होना चाहिए और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए टीचर्स ट्रेनिंग भी जरूरी है। हमारी संस्था यतीम बच्चों के शैक्षिक जीवन को निखारने के लिए हमेशा अग्रसर रहेगी। यह दौर हुनर का है। बच्चों को बड़े होकर खुद की यह सोचना होगा कि आज के दौर में हम कौन सी राह चुने जिससे हम अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन करें। विशिष्ठ अतिथि डा. अहद ने कहा कि जिस तरह हम अपने पैसे की जकात देते है उसी तरह हमें अपने वक्त की जकात निकालनी होगी और अपनी सोसायटी में कैसे बदलाव ला सकते है l इसको भी सोचना होगा। तभी समाज तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि बेसिक तालीम पर जो बच्चे जोर देते हैं वो आगे चलकर शैक्षिक जीवन में हर कम्पटीशन को बीट कर सकते हैं । आज जरूरत इस बात की है वज़ीफा गरीबी देखकर नही बल्कि प्रतिभा देखकर देना चाहिए और ए.एम.पी. से जुड़कर सेवाभाव को बढ़ावा देना चाहिए। गोष्ठी का संचालन कर रहे डा. अरशद रईश नदवी ने कहा कि जिन विषयों के द्वारा हम आगे बढ़ सकते हैं एवं बच्चा तरक्की कर सकता है , उसी दिशा में एसोशियसन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल नि:स्वार्थ काम कर रही है जिसकी जितनी सराहना की जाये उतनी ही कम है। इनके अलावा गोष्ठी को मौलाना सलाउद्दीन , नदीम सिद्दीकी, डा. नज़मुज्जमा , मौलाना अहमद अली नदवी आदि ने भी सम्बोधित किया जबकि मशकूर हबीब , प्रधानाचार्य इकरार अहमद , प्रधानाध्यापिका तरन्नुम फातिमा, मुशीर अहमद , अनीस अहमद , डॉक्टर असद रईस अबसार अहमद , रजनीश कुमार पाठक , सलमान अंसारी , फैजान अंसारी आदि उपस्थिति रहें।