November 22, 2024
4

हाथरस। निस्वार्थ सेवा संस्थान ने एक और पहल करते हुए एक और गरीब परिवार की बेटी के विवाह में सहायता प्रदान की। निस्वार्थ सेवा संस्थान कई वर्षों से कन्याओं की शादी में योगदान कर रहा है। यह परिवार मुरसान गेट पर रहता है। संस्थान ने कन्यादान के रूप में कई आवश्यक वस्तुएं भेंट कीं। यह सहयोग न केवल एक बेटी के जीवन की नई शुरुआत को आसान बनाने के लिए था, बल्कि उस परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भी था, जो आर्थिक तंगी के कारण चिंतित था। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने इस मौके पर कहा, “हर बेटी का सपना होता है कि उसका विवाह अच्छे से हो। लेकिन कई बार आर्थिक समस्याओं के कारण यह संभव नहीं हो पाता। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि समाज के किसी भी हिस्से में कोई बेटी अपने सपनों से समझौता न करे।”निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार द्वारा 1बेड गड्ढा सहित , 2 तकिया , 2 बेडशीट , 5 साड़ी, 1 ज्वेलरी सेट आदि अन्य सामान का योगदान किया गया एवं लड़की के पिताजी को निस्वार्थ सेवा संस्थान का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जिसे पाकर सभी परिवारजन बहुत खुश हुए एवं समस्त निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की तरफ से प्यारी बिटिया को शुभकामनाएं समेत आशीवार्द भी दिया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , निश्कर्ष गर्ग , सुनील कुमार , आलोक अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *