ज्ञानपुर,भदोही। सेंट थॉमस में सोमवार को मतगणना कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया। जिसमें उन्हें ईवीएम, पोस्टल बैलेट के साथ ही ईटीपीबीएस की मतगणना के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आज कुल 276 मतगणना कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी जिला विकास अधिकारी ने कहा कि ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट आदि का प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से प्राप्त कर लें। ताकि मतगणना के दिन किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, प्रशिक्षण में बताया गया की मतगणना संबंधी उपलब्ध कराए गए प्रारूप के समस्त कलम स्पष्ट शब्दों में साफ-साफ भरे जाएं मतगणना सामग्री को चेक कर ले। यदि कोई कमी हो तो पूर्ण कर लें। प्रदर्शित होने वाले रिजल्ट को इस प्रकार से खड़े होकर दिखाएंगे की उपस्थिति मतगणना एजेंट अच्छी तरह से देख व नोट कर सकें। मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा बोलकर भी रिजल्ट बताया जाएगा। यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट बटन को दोबारा दबाकर रिजल्ट दिखाएं। मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्मिक प्रभारी यशवंत कुमार सिंह ने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतगणना के दिन प्रातः 6:00 बजे अपने परिचय पत्र तथा ड्यूटी आदेश के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे। आज कुल 276 मतगणना कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया सभी मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे।