देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

नए तथ्यों और आविष्कारों के बारे में सीखने में दिलचस्पी पैदा करता है विज्ञान प्रदर्शनी

गोला, गोरखपुर। स्कूलों में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का मकसद, छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाना होता है। इन प्रदर्शनियों के ज़रिए, छात्रों को वैज्ञानिक अनुभवों के बारे में सीखने और उन्हें रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
उक्त बातें स्व.ज्ञान दास राय इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी और रंगोली उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ अमरकांत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान का युग है। छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। बच्चों ने कृषि, टैंक, मिसाइल, मानव अंग, खेती करने के संसाधन, हरियाली तथा स्वच्छ वातावरण आदि विषयों पर प्रोजेक्ट तथा रंगोली में स्टाप रेप, डिजिटल इंडिया, जल संरक्षण, धार्मिक एकता, रामचरितमानस के सभी कांड, खेल सम्बंधित आदि रंगोली तैयार किया था। प्रबंधक अनिल राय द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया वहीं प्रबंध निदेशक सौरभ राय व प्रधानाचार्य आशुतोष तिवारी द्वारा विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान आचार्य ब्रह्मानंद शास्त्री, श्रीश दास सिद्ध पीठ मदरिया, पुजारी राहुल दास भवनियापुर, राम मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य बी.एस.ए.वी इंटर कॉलेज, बेचन दुबे प्रधानाचार्य वीएसएवी इण्टर कॉलेज, शिवशंकर शुक्ल, पंकज दूबे, सुभाष शर्मा, राजा सर, प्रदीप कुमार, रामराज, मनोज, सच्चितानंद आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button