
आजमगढ़/बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत जौनपुर आजमगढ़ हाइवे सड़क मार्ग पर जीवली गांगी नदी पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को इंग्लिश मीडियम स्कूल बरदह के सटे महाजन चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल बरदह के जिवली सकारामऊ पिलखुआ गांव से बच्चो को स्कूल ले जा रही बोलोरो जीप तेज रफ्तार से आगे जा रही कार में पीछे से जोर टक्कर मार दिया जिसमे 20 बच्चे स्वर थे कुछ बच्चों को छोटे आई सारे बच्चे बाल बाल बच गए जिसमे सकारामऊ निवासी विद्यालय कक्षा 6 का रजवंत 10 वर्ष ।कक्षा 8 एंजल 12 वर्ष ।कक्षा 4 पीयू । ,समेत चालक बच्चे घायल हो गए बोलोरो सवार सारे बच्चों घटना होते ही बच्चे घबर कर जोर-जोर से चिल्लाने लगे घटना की जानकारी की सूचना मिलते परिजनों मौके पर पहुंच गए परिजन घबराकर अपने बच्चों को ढूंढने लगे विद्यालय प्रबंधक महाजन जायसवाल घटना की जानकारी होते ही तुरंत मौके पर पहुंचे दूसरे वाहन से घायल बच्चों को इलाज के लिए जौनपुर ले गए सामने जा रही कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया देवगांव कोतवाली क्षेत्र सोफीपुर गांव निवासी जौनपुर से अपने बच्चे का इलाज कराकर घर जा रहे थे घटना की जानकारी पुलिस को हुई मौके पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने लाई जांच पड़ताल में जूटी l