पलवल। महेंद्रगढ़ कनीना स्कूल बस हादसे के बाद सरकार की सख्त रवैया के चलते निजी स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मचा हुआ है। होडल पुलिस प्रशासन ने अल सुबह से चौक चौराहों पर स्कूल बसों की जांच शुरू कर दी। जैसे ही स्कूल संचालकों को इसकी जानकारी मिली स्कूल संचालकों ने अपनी बसों का रूट डायवर्ट कर दिया। निजी स्कूल बस चालकों में अफरातफरी मच गई। स्कूल संचालकों के रूट डायवर्ट के कदम से अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर निर्धारित स्थानों पर खड़े रहे, लेकिन बस नहीं पहुंचने पर स्कूल संचालकों से संपर्क किया तो पता चला कि पुलिस की चैकिंग को देखते हुए सभी बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास अपनी टीम के साथ सुबह सवेरे बनाना मोड पर निजी स्कूल बसों की चेकिंग के लिए डेरा डाल दिया। थाना प्रभारी ने सभी रूटों पर चलने वाली निजी स्कूल बसों को रोक कर उनके कागजात चेक करना शुरू कर दिया। निजी स्कूल वाहनों की चेकिंग की खबर उप मंडल के सभी स्कूलों में पहुंच गई। स्कूल वाहन चालकों ने उक्त मामले की सूचना स्कूल प्रबंधों को तक पहुंचा दी। पुलिस प्रशासन कि उक्त कार्रवाई से निजी स्कूल संचालकों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने जिन स्कूल वाहनों के कागजातों में खामियां पाई गई उनके चरण करने शुरू कर दिए और उन्हें सख्त हिदायत दी गई। पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए निजी स्कूल अपनी बसों का रूट डायवर्ट करवा दिया बाकी स्कूल में खड़े वाहनों को स्कूलों में ही रोक दिया, जिससे अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अभिभावकों में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ी काफी देर इंतजार के बाद उन्हें अपने बच्चों को घर ले जाना पड़ा। कुछ अभिभावकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की स्कूल प्रबंधक उनसे बच्चों के कन्वेंस के नाम पर मोटी राशि वसूलते हैं ऐसे में उनका दायित्व बनता है की बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए वाहनों दस्तावेज दुरुस्त रखें। उन्होंने बताया कि अगर ऐसे ही कार्रवाई और चली तो स्कूलों में बच्चों को भेजना कठिन हो जाएगा।