September 8, 2024
https://mail.google.com/mail/u/0?ui=2&ik=2a0c7237c9&attid=0.1&permmsgid=msg-f:1788704562410857312&th=18d2c152929ea360&view=att&disp=safe&realattid=18d2c0b1ca8347cdc851

https://mail.google.com/mail/u/0?ui=2&ik=2a0c7237c9&attid=0.1&permmsgid=msg-f:1788704562410857312&th=18d2c152929ea360&view=att&disp=safe&realattid=18d2c0b1ca8347cdc851

बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को की गई छात्रवृत्ति वितरित
पहल टुडे
ललितपुर- स्थानीय बालिका इंटर कॉलेज में एक समारोह के दौरान क्यूब रूट ने अल्प आय एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति वितरित कर उन्हें आगे और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति श्रीराम यादव (एसडीएम), सीओ तालबेहट, एस एच ओ तालबेहट, डीआईओएस ललितपुर ओम प्रकाश सिंह, अनुज मैत्रेय सीएसआर हेड, क्यूब रूट फाउंडेशन, स्नेही अग्रवाल , एनएचएआई पीडी सुनील कुमार जैन कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोजेक्ट हैड झांसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड अनिल कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रवती वितरित समारोह का शुभारंभ नन्नी नन्नी बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ। बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, नाटक, सड़क सुरक्षा गीत, नाटक आदि प्रतुस्त कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। छात्रवृति वितरित समाहरो के अवसर मुख्य अतिथि एनएचएआई पी.डी सुनील कुमार जैन ने कहा कि जो मेघावी एवम अल्प आय वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवती वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का जो निर्णय लिया है वह बहुत ही सराहनीय इससे ऐसे प्रतिभावान बच्चों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जो कहीं ना कहीं अल्प‌ आय या किसी अन्य कारण से प्रतिभा होने के बावजूद पड़ नहीं पाते। अध्यक्षता कर रहे प्रोजेक्ट हेड झांसी ललितपुर टोलवे ओर बीघाखेत टोलवे प्राइवेट लिमिटेड अनिल कुमार शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा ‘शिक्षा वो शेरनी का दूध है जिसने पिया वही दहाड़ा’। जिन छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिली उनमें प्रतिक पटेल, कृष्णा तिवारी, राघव, सचिता नामदेव, प्राजंलि जैन, निश्चय तिवारी, सोम, अरविंद, किरण अहिरवार प्रिंसी श्रीवास,मुस्कान, प्रिंस, काकुल राजा, महेंद्र कुशवाह, अर्जुन अहिरवार, पूनम, ईशा राजपूत, सिमरन यादव, शिवा यादव, सौरभ, मोहित राजपूत, प्रिंस राजपूत, ऋषभ प्रजापति, गजेंद्र, नैंसी, मुस्कान, राज, मनीष शुक्ला शामिल रहे और इस दौरान झांसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर अभिषेक सिंह और झांसी विगाखेत टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर विकास सक्सेना एवं टोल प्लाजा स्टाफ अंकित कुमार, सचिन, सतीश यादव, रामदास, बुद्धिमान, समस्त टोल प्लाजा स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *