(बिलरियागंज) आजमगढ़ । जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक का गांव अशरफपुर में लाखों रुपए के फर्जी भुगतान का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, ग्रामीणों की माने तो निवर्तमान सेक्रेटरी सुरेंद्र यादव और वर्तमान प्रधान मोहम्मद आमिक उर्फ विड्डू के ऊपर कभी भी मुकदमा दर्ज हो सकता है, बता दे कि सेक्रेटरी व प्रधान ने मिलकर तीन कार्यों का फर्जी भुगतान कर लिया, और इस बात की खबर गांव वालों को तब हुई, जब उन लोगों ने जन सूचना अधिकार के माध्यम से फर्जी भुगतान का विवरण मांगा, अब यह मामला जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तक पहुंच गया है, और जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जांच करने का आश्वासन दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ही जांच होगी, प्रधान और सेक्रेटरी जेल के अंदर होंगे जन सूचना मांगने वाले अशरफपुर गांव निवासी अब्दुल सलाम के अलावा सरफराज खान, मुजस्सम खान, अबू जैद जैसे तमाम ग्रामीणों ने बताया कि फर्जी भुगतान के दौरान सेक्रेटरी सुरेंद्र यादव और वर्तमान प्रधान ने गांव का विकास तो कराया नहीं, बल्कि अपना घर बनवाने के साथ ही साथ ही गांव के पैसे की खूब लूट खसोट किया है । ग्रामीणों ने बताया कि बगैर काम कराए ही निवर्तमान सचिव (सेक्रेटरी) व प्रधान ने मिली भगत करके, नाली इंटरलॉकिंग, का फर्जी भुगतान करा लिया है । फर्जी भुगतान की सूचना गांव के लोगों को हुई, तो गांव वालों ने जन सूचना अधिकार के तहत विवरण मांगा । इसके बाद लाखों रुपए के गमन का मामला प्रकाश में आया है । गांव वालों की बात माने तो प्रधान और सेक्रेटरी ने जो फर्जी भुगतान लिया है, उस पर कार्य करना चाहते हैं । ताकि उनका गला बच सके । लेकिन गांव के लोग भी इस मामले में सक्रिय हैं, और सेक्रेटरी और प्रधान को जेल भेजवाने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं । इन फर्जी भुगतान की सूचना पर गांव में प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है । बता दें कि अशरफपुर गांव निवासी अब्दुल सलाम पुत्र मोहम्मद कामिल ने जन सूचना के माध्यम से फर्जी भुगतान का विवरण मांगा था । जिसमें सीसी रोड से जुल्फिकार के चक तक अंडर ग्राउंड नाली का का निर्माण कार्य, दिखाकर 135000 का फर्जी भुगतान कराया गया है । वहीं हकीम के चक से मोहम्मद के चक तक इंटरलॉकिंग कार्य पर 208744 रूपए का फर्जी भुगतान सेक्रेटरी और प्रधान ने मिलकर कर लिया है । इसी प्रकार खड़ंजा रोड से पंचायत भवन होते हुए नीरज के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य दिनांक 17. 1. 2023 को 149582 रुपए का फर्जी भुगतान, कराने के बाद फिर उसी पर 25.1. 2023 को फिर फर्जी भुगतान खड़ंजे का 38863 रूपए का करने का मामला सामने आया है । इस प्रकार अगर देखा जाए तो सेक्रेटरी सुरेंद्र यादव और प्रधान मोहम्मद आमिक उर्फ विड्डू ने मिलकर 500000 ( पांच लाख) से ज्यादा रुपए का फर्जी भुगतान कर लिया है । ग्रामीणों का कहना है कि अगर सिलसिलेवार जांच कराई जाए, तो करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आ सकता है । गांव के सरफराज खान, मुजस्सम खान, अब्दुल सलाम, अबू जैद जैसे तमामग ग्रामीणों ने बताया कि फर्जी भुगतान के दौरान सेक्रेटरी सुरेंद्र यादव और वर्तमान प्रधान गांव का विकास तो कराया नहीं बल्कि अपना घर बनवाने के साथ ही साथ ही गांव के पैसे को खूब लूट खसोट किया । ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने जिलाधिकारी को फर्जी भुगतान का विवरण दे दिया है, और जल्द ही जांच होगी, इसके बाद दोनों पर फर्जी भगतान (रुपए का गमन का मुकदमा दर्ज होगा ।