संकट मोचन धाम चैराहा के नाम से जाना जाएगा मामा चैराहा
रायबरेली
राजकीय कालोनी में इन्दिरा उद्यान के समीप विराजमान श्री संकट मोचन धाम के नाम से आज मामा चैराहे का नामकरण हुआ। नगर पालिका परिषद, रायबरेली के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने बाकायदे नियम कानून से , मामा चैराहे का नाम बदलकर ‘संकट मोचन धाम चैराहा’ कर दिया। इस पर मंदिर कमेटी ने नपाप अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है। कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के.शुक्ल, संकट मोचन धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, महन्त महामंडलेश्वर गणेशानन्द पुजारी दिनेश शुक्ला, महन्त कृष्ण बिहारी, शुभम पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, अजय माली, प्रबन्धक सुनील कुमार तिवारी, जेई शुभम पाण्डेय, रवि कुमार, अमर गोपाल, रमेश, शैलेश मिश्र, शमशेर क्षेत्रीय सभासद पुष्पा यादव, जी.एस.शुक्ला, अजय पाल आदि मौजूद रहे। ज्ञातव्य है कि उक्त पंचमुखी हनुमान मंदिर की स्थापना 2002 में विधि विधान से हुई थी। इस चैराहे का नामकरण नगर पालिका अध्यक्ष ने आज कर दिया।