
बलिया/ कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर के प्रांगण में बुधवार को ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक एवं स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें शासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव व खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर अनूप कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व वंदना गाकर अभिवादन किया गया इस दौरान आधा दर्शन विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान प्रधानाध्यापक व शिक्षक को भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहाकि शिक्षक समाज का आईना होता है आज प्रदेश व केंद्र की सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है सिकंदरपुर का विद्यालय अपने आप में एक पहचान बना चुका है। यहां के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर ऊंचे—ऊंचे पदों पर प्रदेश व देश में अपना योगदान दे रहे हैं कार्यशाला में मौजूद लोगों से समन्वय बनाकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गांव—गांव में बेहतर तरीके से करने की अपील किया इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नवानगर अनूप कुमार त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि छोटक चौधरी, राजदेव यादव,अरविंद सिंह,आशुतोष कुमार यादव,पवन राय,शशि गुप्ता,राहुल गुप्ता,आनंद गुप्ता,सुनील कुमार,जेपी वर्मा मोहन गुप्ता सुशील बिनय यादव अभिलाष मिश्र अशोक यादव, अनिल सिंह सत्येंद्र नाथ राय सोनू जायसवाल अमरनाथ यादव,रामबचन यादव,गौहर हुसैन,विनय भारद्वाज आदि मौजूद रहे। वही संचालन मोहणकांत राय ने किया