देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

बहराइच-गोण्डा के एथेनॉल व डीनेचर्ड एब्सोल्यूट अल्कोहल स्टाक का सत्यापन कर लिए नमूने

जरवल/बहराइच। शासन के निर्देश पर शनिवार को बहराइच और गोण्डा के स्टार लाइट ब्रुकेम आसवानी नबाबगंज तथा मैज़ापुर आसवानी का निरीक्षण उप आवकारी आयुक्त देवीपाटन आलोक कुमार तथा उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल डॉ आर.बी.राम द्वारा किया गया ।देवीपाटन मंडल की अन्य आसवनियों का औचक निरीक्षण उप आवकारी आयुक्त देवीपाटन मण्डल द्वारा गठित जाँच दल द्वारा किया गया । गोण्डा के मनकापुर आसवनी का निरीक्षण जिला आवकारी अधिकारी गोण्डा एवं जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा, बभनान आसवानी का निरीक्षण सहायक आवकारी आयुक्त प्रवर्तन एवं जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा, बहराइच जिले की पारले एवं चिलवरिया आसवानी का निरीक्षण जिला आवकारी अधिकारी बहराइच तथा जिला गन्ना अधिकारी बहराइच,एवं बलरामपुर जनपद की बलरामपुर आसवानी का निरीक्षण जिला आवकारी अधिकारी बलरामपुर तथा जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर द्वारा किया गया । मैज़ापुर आसवानी के निरीक्षण के समय उप आवकारी आयुक्त एवं उप गन्ना आयुक्त के साथ सहायक आवकारी आयुक्त अखिलेश कुमार तिवारी, मैज़ापुर चीनी मिल के जी.एम.केन पी.के. चतुर्वेदी ,उप महाप्रवंधक डिस्टलरी ओमेन्द्र पाल सिंह यादव , मेनेजर सेल्स दिनेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय एथेनाल व डीनेचर्ड एब्सोल्यूट अल्कोहल के स्टॉक का सत्यापन किया गया तथा उसके नमूने भी लिए गये।नमूने परीक्षण के लिए क्षेत्रीय प्रयोगशाला मे भेज दिया गया। इसके अतिरिक्त केन जूस /सिरप   के आधार पर उत्पादन का परीक्षण एवं अभिलेखीय व वास्तविक स्टॉक का मिलान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button