होडल। होडल गढ़ पट्टी निवासी साहिल चौधरी का इंडियन एयर फोर्स में ऑफिसर फाइटर पायलेट के तौर पर चयन किया गया। साहिल चौधरी के इस नियुक्ति पर पूरे गढ़ी पट्टी गांव में खुशी का माहौल पैदा हो गया है। गांव आगमन पर ग्रामीणों ने साहिल चौधरी का ढोल नगाड़ों और बाइक रैली के साथ रोड़ शो किया। वाहनों के काफिले के साथ साहिल चौधरी जिंदाबाद के नारों से पूरा होडल शहर से गढी पट्टी तक गुंजायमान हो उठा। युवाओं का जोश और उत्साह में एक अलग झलक दिखला रही थी। युवाओं ने साहिल चौधरी को फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया।
साहिल चौधरी ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए युवा पीढ़ी को भी एक संदेश देते हुए उन्हें निराशा में ही आशा की किरण ढूंढने की सलाह दी। आपको बता दें कि होडल गढ़ी पट्टी गांव के लगभग 200 युवा इंडियन आर्मी में सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा लगभग 60 से अधिक आर्मी से रिटायर्ड अधिकारी एवं सेना के जवान है। कारगिल युद्ध में जिले में सबसे पहले शहादत गढ़ी पट्टी के राजवीर सिंह ने दी थी। देश सेवा का जज्बा इस गांव के युवाओं के रक्त वाहिनियों में दौड़ रहा है। साहिल चौधरी ने गांव में प्रवेश करते ही सबसे पहले शहीद राजवीर स्मारक पर पहुंच कर शहीद राजवीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गांव का हर युवा डीजे की धुन पर थिरकते हुए जयकारे लगा रहे थे। पूरे गांव में साहिल चौधरी को घुमाया गया जहां जगह-जगह ग्रामीणों ने साहिल चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत किया। ग्रामीणों ने साहिल चौधरी की इस उपलब्धि को पूरे गांव की उपलब्धि बताते हुए गर्व का अनुभव कर रहे थे। साहिल चौधरी जैसे ही अपने निवास स्थान पर पहुंचे उनके दादा खड़क सिंह ने नोटों की मालाओं से अपने पौत्र साहिल चौधरी का स्वागत किया। इस अवसर पर उनके सभी सगे संबंधी मौके पर मौजूद रहे। साहिल चौधरी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली धौला कुआं स्थित आर्मी स्कूल से शुरू की थी। उसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई एमेटी युनिवर्सिटी से की। उन्होंने एअरफोर्स की पढ़ाई बड़ी लगन से की जिससे आज उनकी नियुक्ति एयर फोर्स में फाइटर पायलेट के तौर पर हुई है। उन्होंने मौके पर उपस्थित युवाओं से कहा कि जीवन में परेशानियां आती है लेकिन अपने जुनून और जज्बे के साथ अपने कदम बढ़ाते रहें सफलता आपके कदम चूमेगी। साहिल चौधरी के पिता भी आर्मी में सूबेदार के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया की अपने पुत्र को लेकर जो सपना उन्होंने सजाए थे वह आज पूरा हो गया है। आज उनकी बेटी भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई है। साहिल चौधरी का पूरा परिवार खुशी से गर्व महसूस कर रहे हैं।