एस.डी.जी.आई. ग्लोबल विश्वविद्यालय, गाजियाबाद द्वारा कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए SGU OLYMPIAD 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के सभी सी.बी.एस.ई., सी.आई.एस.सी.ई., माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 12वीं में अध्यनरत सभी छात्र/छात्राएं www.sgu.edu.in/olympiad पर जा कर निशुल्क पंजीकरण कर प्रतिभाग कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं के विषयों गणित / भौतिक विज्ञान / रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान/कॉमर्स / कला तथा सामान्य विज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। SGU OLYMPIAD 2025 का आयोजन दो चरणों में प्रस्तावित है, प्रथम चरण दिनांक 19 जनवरी 2025 को ऑनलाइन माध्यम से तथा द्वितीय चरण दिनांक 06 अप्रैल 2025 को आफलाईन माध्यम से होना प्रस्तावित है, जिसमें सफल छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों जैसे लैपटॉप, मोबाइल फोन, टैबलेट, इयरबड्स, स्मार्ट वॉच, तथा स्वेटशर्ट आदि से पुरस्कृत किया जाएगा।