फिरोजाबाद वीरांगना झलकारी बाई जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज तीसरे दिन सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल बोधाअश्रम फिरोजाबाद में बालक बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अखिल भारतीय कोली समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रमुख चूड़ी व्यवसाई अमित माहौर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति (पंजी.) के अध्यक्ष मनोज शंखवार पार्षद ने की तथा संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गुलशन प्रथम,अभिमन्यु द्वितीय,सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, बालिका जूनियर वर्ग में पूनम प्रथम,प्रियांशी द्वितीय और श्वेता तृतीय स्थान पर रही। सीनियर बालिका वर्ग में ममता प्रथम सोनी द्वितीय और सोनी देशराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सीनियर बालक वर्ग में कृष्णकांत प्रथम,लक्ष्मीकांत द्वितीय और शिवम वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष केशव देव शंखवार,अमृतलाल शंखवार,रामकुमार शंखवार, सुनील एल.आई.सी., अमित शंखवार , सुनील शंखवार, जानी कोहली ,कोमल सिंह ,य़तेंद्र , दिलीप सिंह ,दीपक ,शांतिदास शंखवार,घनश्याम टेलर,सहदेव सिंह,छोटे लाल यादव,प्रयाग दत्त शर्मा,श्रीमती संगीता यादव एवं मनोज यादव उपस्थित रहे।