जहाँगीराबाद। हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम में 7 अप्रैल को आयोजित हुई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जहाँगीराबाद के रोलर स्केटर्स ने जीत हासिल कर छह मेडलों पर कब्जा किया है। नगर के रोलर स्केटिंग कोच कनिष्क शर्मा के नेतृत्व में इन बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर जहाँगीराबाद का नाम रोशन किया है। जीत हासिल कर नगर में वापस लौटने पर इन बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में नवीन ठाकुर ने रविवार को 21 ऑल इंडिया इन्विटेशनल रीयल गोल्ड ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया था। कार्यक्रम में जहाँगीराबाद के छह बच्चों कनक, सार्थक गर्ग, मानव राणा, अर्नव अधरन,चारु गुप्ता व कृष्णा वार्ष्णेय का चयन हुआ था। रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अंडर-9 वर्ग में चारु गुप्ता व अर्नव अधरन ने तीसरा स्थान, अंडर-11 में सार्थक गर्ग दूसरा स्थान, अंडर-13 में कृष्णा वार्ष्णेय ने तीसरा स्थान, अंडर-15 में कनक ने प्रथम स्थान व अंडर-17 में मानव राणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर कार्यक्रम के आयोजक नवीन ठाकुर ने सभी विजेता बच्चों को मेडल, शील्ड, प्रशस्ति पत्र व श्रीराम दरबार के प्रतीक चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया। जहाँगीराबाद वापसी पर सभी बच्चों को बब्बू पण्डित ने सम्मानित किया। इस मौके पर राजकुमार अग्रवाल, दीपक अधरन, विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।