भदोही। सीईपीसी के हुए चुनाव में जीत अर्जित करने वाले सीईपीसी के पूर्व प्रशासनिक सदस्य वरिष्ठ कालीन निर्यातक उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना के पुत्र सबसे कम उम्र के युवा कालीन निर्यातक रोहित गुप्ता दूसरी बार कोवा मेम्बरे बने जो पूरे इंडस्ट्री को गर्व भी है। रविवार को रोहित गुप्ता ज्ञानपुर रोड नेशनल चौराहा स्थित काका ग्रुप आफ कम्पनी में पहुंचे जहां ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं हिर्दय सम्राट यादवेंद्र राय काका ने रोहित गुप्ता को गले लगा कर गर्मजोशी के साथ पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर यादवेंद्र राय काका ने कहा सीईपीसी में युवाओं की भागीदारी तेजी से हो रही है और होना भी चाहिए। कहा युवा नेतृत्व कालीन उद्योग की रीढ़ होते हैं। युवाओं की सोच नए पैटर्न की होती है और वे ऊर्जा से लबरेज होते हैं। श्री राय ने कहा युवा ही कालीन उद्योग को गति दे सकते है और सृजन कर सकते है। श्री राय ने जीते हुए सभी मेम्बरों से यह उम्मीद लगा रखी है कि वे कालीन उद्योग में आई अड़चनों को भारत सरकार से कह कर दूर करने का प्रयास करेंगे और जो सुविधाएं मिलती रही है उन्हें पुनः मुहैया कराने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। श्री राय ने रोहित गुप्ता को आगे बढ़ने की गुर सिखाते हुए आशीर्वाद दी तो वहीं जीते हुए सभी सीईपीसी के सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।