देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

सिकिया गांव में ग्रुप बी के लीग के फुटबॉल मैच का फीता काट कर हुआ आयोजन 

बलिया/स्थानी तहसील क्षेत्र के सिकीया गांव के प्रांगण में अंतराज्यी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि अब्दुल रहीम अंसारी के रूप में के रुप मे फीता काटकर तथा खिलाड़ियों का परिचय पूछकर मैच का आगाज किया पहले हाफ में मेजबान सिकिया पर नेपाल की टीम ने दो गोल करके बढ़त बना ली लेकिन दूसरे हाफ में मेजबान बढ़िया खेल का मुजायरा पेस करते हुए एक गोल करके अपने ऊपर भार कम करने की कोशिश की और अंततः विपक्षी टीम को कोई दूसरा मौका नहीं दिया कि और गोल हो सके और दो _एक से मैच नेपाल ने अपने कब्जे में कर ली और सेमीफाइनल की टिकट अपने टीम का नाम सुरक्षित कर लिया इस दौरान संतोष सिंह,संजय सिंह संरक्षक, हरिहर सिंह कोषाध्यक्ष,रितेश सिंह बबलू,डिंपल सिंह युवा ब्रिगेड,गजेंद्र प्रताप सिंह व्यवस्थापक, उमेश चंद्र जी,शोभनाथ राम,कमलापति राम, जनमेजय सिंह,पिंकू सिंह, ऋषभ सिंह,सर्वेश सिंह टेलू,शुभम सिंह,रविन्द्र प्रसाद पूर्व प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि शशि प्रकाश उर्फ बड़क स्वामीनाथ खरवार,सुनील खरवार,मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद ईशा फील्ड डाक्टर,पप्पू मियां,संतोष यादव,घूरा यादव,त्रिवेणी सिंह,बलिराम सिंह,राम इकबाल सिंह,बृजभान सिंह,नथुनी यादव,मनीष सिंह,अभिजीत सिंह पोलाली,नमोनारायण सिंह, सरोज यादव,वीरेंद्र प्रसाद मंच निर्माता निर्णायक,नूरदिन अंसारी, राजू अंसारी,धमेंद्र सिंह गुड्डू,वीरेंद्र सिंहअकेला, धिरज सिंह,पाहवारी शरण सिंह,अनूप सिंह,रहीम मियां,अकबर अली बबलू, बदरे आलम,सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी और ग्रामवासी मौजूद रहे कॉमेंटेटर की भूमिका में सुनील सिंह और डॉ. सनाउल्लाह तथा मैच रेफ्री रहे पोल जज की भूमिका में सतेंद्र सिंह जिसकी जानकारी अध्यापक राजकुमार सिंह ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button