भदोही। एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उनके द्वारा जिलें में यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर कमेटी गठित कर ब्लैक स्पाट एवं दुर्घटना के कारणों का पता लगाएं। शहर के प्रमुख मार्गाें पर चिन्हों का बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रंबलिंग स्ट्रिप बनाए जाएं। विद्यालयों द्वारा यानों के अनुरक्षण शुल्क, चालकों व परिचालकों का वेतन, स्कूली बच्चों को वाहन से एक घंटे से अधिक समय न लगने एवं 15 वर्ष आयु पूर्ण वाहन व बिना परमिट वाहन का संचालन न करने के संबंध में समीक्षा की गई। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया कि जिले में गाड़ियों का संचालन बढ़ाया जाए। जिससे यात्रियों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिल सके। यह भी निर्देश दिए कि जनपद में डग्गामार एवं अनाधिकृत रूप से संचालित गाड़ियों को बंद किया जाए। एआरटीओ को निर्देश दिए है कि छात्र-छात्राओं के सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों में चल रहे बसें व वाहनों का सर्वे कर वाहनों के फिटनेस की जांच की जाए। जांच के दौरान जो वाहन अनफिट पाये जाएं। उनकी सूची उपलब्ध कराएं। ताकि अनफिट वाहनों का संचालन रोका जा सके।
इस मौके पर एआरटीओ राम सिंह, डीआईओएस अंशुमान, सीडब्लूसी अध्यक्ष पीसी उपाध्याय, जिला आबकारी अधिकारी अरुण शुक्ला आदि अधिकारियों सहित स्कूल प्रबंधक प्रमुख रूप से मौजूद रहें।