भदोही। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं व क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति से डीएम को अवगत कराया।
इस दौरान डीएम ने क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लैब स्लैब एवं बेसिंग उपलब्धता पर बल दिया। फाइलेरिया के नए रोगी न हों एवं पुराने फाइलेरिया रोगियों का ट्रीटमेंट सही तरीके से किया जाए। इसके निर्देश दिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत डॉक्टरों के उपस्थिति की चेकिंग एवं कार्य के प्रति उनकी दक्षता का सतत मूल्यांकन हो, एंटी स्नेक वैक्सीन की सभी पीएचसी, सीएससी पर उपलब्धता सुनिश्चित हो, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में व्यक्तिगत व टीम बेस्ड इंटेंसिव बढ़ाने व सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी, सीएचसी पर ड्यूटी रूम सहित सभी जगह साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो, स्वास्थ्य कर्मियों का भुगतान समय पर करना सुनिश्चित करें। जिससे वे सभी इंडिकेटर्स में पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करें।
उन्होंने बायोमेडिकल बेस्टेज को सही तरीके से निस्तारित किए जाने पर जोर दिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत अभोली ब्लाक में कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर चिकित्सक डॉ.राजीव गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का डीएम ने निर्देश दिया। साथ ही आरबीएसके के कार्य संचालन के लिए कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमों को स्कूलों में जॉच हेतु जाने के लिए वाहनों की उपलब्ध को सुनिश्चित करने पर बल दिया।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, तीनों जिला अस्पतालों के सीएमएस, समस्त एसीएमओ, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी, समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहें।