भदोही। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक विकास भवन में सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। जिसमें उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान सीडीओ ने उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक के साथ समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स जुड़े रहें। उन्होंने योजना अंतर्गत निर्गत दिशा-निर्देश के अनुरूप तेजी से कार्य किए जाने एवं बैंक स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण किए जाने के लिए बैंकर्स को निर्देशित किया। सीडीओ ने कहा कि 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर उद्यमियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाना है। ऐसे में योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति शीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगर उसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिए उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।