November 26, 2024
चित्र संख्या 11

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l नगर पंचायत कैसरगंज के अंतर्गत मुख्य बाजार में कैसरगंज ऐनी रोड पर पुरानी तहसील के पीछे तालाब में नगर पंचायत का कूड़ा डंप कर कूड़े में लगता है l आग जिससे उठने वाले धुंआ से राहगीरों के साथ साथ दूकानदार हैं परेशान। आस पास के दूकानों में भर जाता है धुँवा जिससे दूकानदारों को दूकान में बैठना हो रहा दूभर ग्रहक भी नहीं आते दूकानों पर। नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा तालाब को कूड़े से पाटा जा रहा है। मो इक़बाल ने कहा की नगर पंचायत के अधिकारीयों की मिली भगत से तालाब को कूड़े से पाटा जा रहा है जिससे नगर के गंदे पानी की निकासी में काफ़ी समस्या होगी।मो सलमान ने बताया की आये दिन कूड़े के ढेर में आग लग जाती हैं जिससे धुँवा के साथ आस पास विषैली गैस फैलती हैं लोगों का धम घुटता है बीमारी फ़ैल रहीं है दूकानों पर बैठना मुश्किल होता है। गुडडू सिंह ने कहा की ज़ब पालीथीन जलती है तो इतना जहरीला धुंआ निकलता है की घर छोड़कर भागना पड़ता है इतनी बड़ी समस्या से लोग ग्रस्त हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर मौन हैं अधिशाषी अधिकारी के सी ओ जी नंबर पर इनकमिंग काल की सुविधा ही नहीं है रिचार्ज है खत्म आखिर लोग शिकायत करें तो किस्से करें। जिम्मेदार अधिकारी क्यों दे रहें है प्रदूषण को बढ़ावा कूड़े के ढेर से क्यों पाटा जा रहा है तालाब खड़ा हो रहा है सवालिया निशान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *