November 26, 2024
IMG-20240511-WA0010

अलीगढ कॉलोनी वासिओ ने लेआउट ADA से एप्रूव न कराने एवं भ्रष्ट तरीके से बिना वैध व पारदर्शी चुनाव कराये भूमाफिया लोगो की अवैध प्रवन्ध समिति को हटाने व उसके पदाधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी से शिकायत की थी जिसमे जिलाधिकारी ने जाँच हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वतीय की अध्यक्षता मे त्री सदस्यीय कमिटी गठित की थी।
ACM द्वतीय द्वारा आज अपने कार्यालय में अपना पक्ष रखने हेतु कॉलोनिवासियो व समिति के कथित पदाधिकारियो को अपना अपना पक्ष रखने हेतु आज अपने कार्यालय मे 10 बजे बुलाया था जिसके क्रम में कॉलोनी निवासी महिला व पुरुष सैकड़ो की संख्या मे अपना पक्ष रखने कलेक्ट्रट पहुचे तथा जाँच अधिकारी ACM 2 से मिलकर समिति के पदाधिकारियो के फर्जी चुनाव व कॉलोनी की करोड़ो रुपये की सम्पत्ति अवैध रूप से बेचकर अनुचित लाभ उठाने के विरुद्ध कार्यवाही की मांग थी।
जाँच अधिकारी द्वारा पुनः 13/5/2024 को बुलाकर शिकायतों के सम्बन्धो मे प्रभावी कार्यवाही का आश्वाशन दिया
बैठक के बाद कॉलोनी निवासियो व समिति के पदाधिकारियो के बीच तीखी बहस की भी जानकारी है।
समिति की ओर से अचल शर्मा, मनोज शर्मा देवेंद्र सिंह राजीव शर्मा एवं कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश चौधरी,विजय कुमार सिंह , टी एस राजपूत, प्रेमपाल सिंह,अश्वनी पाण्डेय, अनिल गौतम, अनीता राजपूत,अनिता सिंह सरला सिंह सहित सैकड़ो की संख्या मे कॉलोनी निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *