कैसरगंज/बहराइच l जनपद बहाइच के तहसील कैसरगंज में रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर सुधीर कुमार श्रीवास्तव बरसों से जमे हुए हैं l इससे पूर्व भी यह तहसील कैसरगंज में कई वर्षों तक भी लेखपाल रहे हैं और इनका कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा हैं उनके व्यवहार से आम जनमानस काफी क्षुब्ध रहता है l अगर कोई भी व्यक्ति किसी कार्य से उनके पास जाता है या उससे अभद्रता भी करते है कर्मचारियों से तू तू मैं मैं करना तो इनके लिए एक आम बात हो गई है l इनका प्रमोशन नायब तहसीलदार अमेठी के पद पर भी हो चुका है l पर अपने रसूख के बलबूते पर यह कार्यमुक्त नही हो रहे हैं और पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में भी रजिस्ट्रार कानूनगो सुधीर श्रीवास्तव के ऊपर वोटरलिस्ट में हेरा फेरी करने के आरोप लग चुके हैं l परंतु तहसील प्रशासन उनके मुद्दे पर एकदम मौन हो जाता है l ऐसा क्यों है यह एक गंभीर सवाल है विवादो से रजिस्ट्रार कानूनगो सुधीर श्रीवास्तव का पुराना नाता है क्योंकि आए दिन यह अधिवक्ताओं से भी विवाद किया करते हैं और ऐलानियां तौर पर कहते रहते हैं की मैं उच्च न्यायालय का कार्य देखता हूं मुझे हटा पाना इन अधिकारियों के बस की बात नहीं है
इस मुद्दे पर क्या बोले अधिकारी
उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित के अलग ही बोल हैं कहते हैं कि कार्य की अधिकता होने के कारण सुधीर श्रीवास्तव कभी-कभी उग्र हो जाते हैं l
इसलिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कोई जिम्मेदारी पूर्ण पटल पर बैठा व्यक्ति आम जनमानस से उग्र हो सकता है और इसकी अनुमति उन्हें किसने दे रखी है l