गैपुरा, मिर्जापुर। छानबे ब्लाक के विजयपुर एवं बरहां खुर्द गाँव में शुक्रवार को संपन्न हुई जन चौपाल में राशन पेंशन का मामला छाया रहा। गरीब परिवारों की महिलाओं ने अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्ड बनवाने के लिए फरियाद लगाई। किंतु ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिया। कहा कि जब किसी का निधन होता है तब उसके नाम का राशनकार्ड पात्र लोगों को मिल जाता है। नया राशनकार्ड नहीं बन पाता।प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ने कहा कि पीएम व सीएम आवास के लिए अभी धनराशि स्वीकृत नहीं हुई है। गरीब तबके की महिलाओं ने कहा कि मौसम की मार झेल रहे हैं आवास नहीं मिला। बरहां खुर्द गाँव की बिंद बस्ती में एक साथ ढाई दर्जन घरों के नलों की टोटियां गायब होने को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि टोटी चोर सक्रिय है। नशेड़ी अब टोटी बेंचकर नशाखोरी कर रहे हैं। विजयपुर में प्रधान शहीदा बानो तथा बरहां खुर्द में प्रधान अनिल बिंद ने चौपाल की अध्यक्षता की। सेक्रेटरी मुश्ताक अहमद एडीओ आईएसबी श्याम नारायण सिंह व ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।