November 22, 2024
Ration dealer's arbitrariness, poor farmer's ration card cut off

Ration dealer's arbitrariness, poor farmer's ration card cut off

राशन डीलर की मनमानी, गरीब किसान का काट डाला राशन कार्ड
कांधला,राशन डीलर ने एक किसान परिवार की कई बीघा भूमि दर्शाकर राशन कार्ड को निरस्त करा दिया है। पीड़ित परिवार ने साक्ष्यों के साथ उच्चाधिकारीयों को प्रकरण की शिकायत कर कार्रवाही की मांग की है। खण्ड विकास क्षेत्र में राशन डीलरों की दबंगता आए देखने को मिल रही है। पात्र कार्ड धारकों को घटतौली कर कम राशन दिया जाता है, शिकायत करने पर राशन डीलर पात्रों के राशन कार्डो की फर्जी जानकारी प्रेषित कर राशन कार्ड को निरस्त कराने में लगे है। एक ऐसा ही मामला खण्ड विकास क्षेत्र के गांव खेडाकुर्तान में देखने को मिला है। गांव निवासी महिला सविता पत्नी सोनू शर्मा का राशन कार्ड बना हुआ था। जिससे महिला का परिवार प्रतिमाह राशन का लाभ ले रही थी। लेकिन इसी राशन डीलर ने महिला को अपात्र बताते हुए राशन देने से मना कर दिया। महिला सविता ने इस सम्बन्ध में पूर्ति विभाग से सर्म्पक किया तो पता चला की महिला पति के पास 80 बीघा कृषि भूमि होना बताकर राशन कार्ड निरस्त किया गया। पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पास गुुजर बसर के लिये मात्र 5 बीघा कृषि भूमि है। इस सम्बन्ध में पीड़िता ने साक्ष्य के साथ उच्चाधिकारीयों को मामले की शिकायत कर कार्रवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *