विधायक खेल महाकुंभ 2024- 25 के छठवें दिन हुए मैच में रामगढ़ की टीम ने मारी बाजी

0 minutes, 0 seconds Read

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ 2024-25 के छठवें दिन क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला चुनार और रामगढ़ के बीच  खेला गया। भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल के द्वारा टॉस करा कर मैच का शुभारंभ किया गया। चुनार की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। रामगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। रामगढ़ की तरफ से शशिकांत ने 33 गेंदों का सामना कर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। चुनार के गेंदबाज अंशु जी ने 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जवाब में चुनार की टीम स्कोर का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 137 रन ही बना सकी। रामगढ़ की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 13 रनों से मैच को जीत कर आगे के मैच में अपनी जगह पक्की कर ली। चुनार की तरफ से चंचल यादव ने 77 रनों की पारी खेली, फिर भी अपने टीम को जीत नहीं दिला सके। रामगढ़ की तरफ से सत्यप्रकाश दुबे ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए 18 रन देकर शानदार 3 विकेट चटकाए। सत्यप्रकाश दुबे को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमति रूबी प्रसाद द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया दिया गया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *