Ram devotees distributed pictures of Akshat and Lord Ram in Sirauli.
Ram devotees distributed pictures of Akshat and Lord Ram in Sirauli.

सिरौली में राम भक्तों ने वितरित किए अक्षत और भगवान राम के चित्र

0 minutes, 0 seconds Read
सिरौली में राम भक्तों ने वितरित किए अक्षत और भगवान राम के चित्र
सचिन सक्सेना ब्यूरो चीफ बरेली
बरेली/सिरौली:-अयोध्या राम जन्म भूमि पूजन अक्षत और कलश लेकर रामदूतो ने टोली बनाकर सिरौली की गलियों में घूमते हुए सिरौली की गलियों में घूमते हुए अक्षत और घर-घर चित्र वितरित किए। 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम जन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है। जिस तरह से भगवान श्री राम 14 वर्ष के बाद अयोध्या में आए थे तो अयोध्या वासियों ने दीप जलाए थे ठीक उसी तरह से सभी राम भक्त 22 जनवरी को दीप जलाएंगे और दीवाली मनाएंगे। नगर सिरौली के वरिष्ठ मंत्री विदित गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में प्रत्येक राम भक्त दिवाली मनाएंगे। इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता अतुल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंत्री विदित गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता,जगतपाल प्रजापति,सौरभ खत्री, बंटी गुप्ता,पंकज खत्री आदि राम भक्त मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *