भदोही। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. के निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वीप एवं सीडीओ यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को भी विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह व खंड विकास अधिकारियों भदोही, डीघ व सुरियावां के नेतृत्व में स्वीप के अंर्तगत ग्राम पंचायत सुरहन, महदेपुर, सुजातपुर बैकुंठपट्टी, जगन्नाथपुर, में बेसिक विद्यालय के बच्चे, ग्रामीण कमेटी के सदस्यों व ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें शामिल बच्चें हर एक वोट है बड़ा महान, यह है अपने देश की शान, सही लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूक मतदाता नैतिक मतदान, हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है, लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है आदि नारे लगा रहे थे। वहीं इन नारों से संबंधित स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर चल रहे हैं। मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।