
प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व सांसद कूवर रेवती रमण सिंह से नगर पंचायत प्रत्याशी राजू चौबे ने मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।और पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे ने कहा कि आज उज्जवल रमण सिंह सांसद है तो वह कुंवर साहब के संघर्ष और लोक प्रियता का ही देन है क्षेत्रीय समस्याओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देवघाट से लेकर अमिलिया पाल जमूआ धूस गाढा लखनपुर बडोखर लौवाकोन छापर हरदौन मूरलीपूर गढिया नेवढीयापाल जैसे तमाम गांव के किसान अवारा पशूओ से परेशान है।वही वरिष्ठ समाज सेवी पूर्व ग्राम प्रधान अमिलियापाल सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बडोखर से देवघाट आने वाली रोड पूर्ण रूप से कच्ची मिट्टी व गड्ढो में तब्दील हो गई जिससे पाल क्षेत्र का आवागमन बाधित हो गया जिससे राहगीर व स्कूली बच्चों और वाहनो को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है।जब कि जिम्मेदार लोगो को दिखाई नही पड़ रहा है इस मौके पर चतुर्वेदी के साथ में प्रमुख रुप से जिला सचिव दिनेश पटेल जिला उपाध्यक्ष यूवजन सभा अनूज पाण्डेय पूर्व प्रधान कामता यादव अशोक पाल सूमेर कोल रमेश धैयकार मंगला कोल आदि लोग उपस्थित रहे।