क्राइमदेश विदेशधार्मिक

राजातालाब तहसील मार्ग नाले मे है तब्दील

राजातालाब(वाराणसी) l* तहसील राजातालाब मार्ग पर बह रहा गन्दा पानी और गड्ढे में तब्दील हुई सड़क का हाल दिन प्रतिदिन बेहाल होता जा रहा है इसी रास्ते से देखा जाय तो प्रतिदिन गुजरती है तहसील राजातालाब के एसडीएम,तहसीलदार सहित तमाम जन प्रतिनिधियो की वाहन किसी की नही पड़ती नजर आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए बीते दिनों फरमान जारी किया था जिसके बाद वाराणसी जिले के तमाम सड़को को गड्ढा मुक्त करने के लिए कार्य भी किया गया लेकिन तहसील राजातालाब जहाँ तहसील समाधान दिवस का आयोजन होता है और जिले में संचालित सभी विभागों के जिम्मेदार वहाँ आते है और फरियादियों के फरियाद पर समस्या समाधान कराने का कार्य करते है लेकिन इसी मार्ग से होकर आने जाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को समस्या समाधान करना मुनासिब नही समझते और गंदे पानी व गड्ढा युक्त सड़को से आवागमन करने को विवश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button