October 31, 2024
17

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोमवार को विकास खण्ड कर्मा में ग्रामीणों को जल जानित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया और जल की गुणवत्ता एवं जाँच तथा जल बचाव की जानकारी दी गई। जनपद में विकास खण्ड कर्मा के खण्ड विकास अधिकारी अजित कुमार यादव तथा सहायक विकास अधिकारी (म0आई0) सुनीत कुमार व बाबू विंध्यवासिनी मिश्र ने राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामी गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन, हर घर जल योजनान्तर्गत जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता योजना अंतर्गत जनपद स्तर, ग्राम स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जल गुणवत्ता की जांच तथा निगरानी फंक्शनल हाउस होल्ड टैब कनेक्शन शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल, जल जनित विमारियों से बचाव हेतु जल गुणवत्ता जाँच, सामाजिक मानचित्रण स्वच्छता सम्बन्धित प्रदर्शनी तथा आ0ई0सी0 मटेरियल वितरण एवम वी0 डी0 ओ0 चलचित्र का माध्यम जागरूकता मिशन को हरी झण्डी दिखाकर वाहनों को रवाना किया गया। इस अवसर पर इंफोटेक सेलुसन लखनऊ के प्रतिनिधि नीलेश पाठक, यूनिसेफ प्रतिनिधि विष्णु मौर्य, उपसमन्वयक राधा राजपूत व उपसमन्वयक रामदत्त शुक्ल के साथ सचिव पंचायत प्राधान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *