November 27, 2024
चित्र संख्या 005

बहराइच l अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बहराइच शहर के मेला दरगाह शरीफ बहराइच व रेलवे स्टेशन बहराइच पर जन जागरूकता और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल मजदूरी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना और इसे समाप्त करने के लिए समाज में एकजुटता पैदा करना था।
अभियान की शुरुआत देहात इंडिया संस्था, जिला बाल संरक्षण इकाई बहराइच, प्रथम संस्था एवम् एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा की गई। इस अवसर पर देहात इंडिया के सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश चंद्र मिश्र ने मेला के प्रतिष्ठान मालिकों व आमजन मानस के बीच अपने विचार साझा किए। एवम् बाल मजदूरी के खतरों और इसके बच्चों के भविष्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों व कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। संस्था के मनीष यादव द्वारा श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
इस जन जागरूकता अभियान के दौरान मेला दरगाह शरीफ बहराइच व रेलवे स्टेशन बहराइच पर बैनर लगाकर लोगों को बाल मजदूरी के खिलाफ बैनर पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान में भाग लेने वालों ने बाल मजदूरी के उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और बड़ी संख्या में हस्ताक्षर किए।

अभियान के आयोजकों व जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या द्वारा लोगों से अपील की गई कि वे बाल श्रम को बढ़ावा देने वाले कार्यों का विरोध करें और अपने आस-पास के बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करें।

इस अभियान में जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, देहात इंडिया से मनीष यादव, अवधेश मिश्र , प्रथम संस्था से अश्वनी सिंह, राकेश चौबे, शिवनाथ मिश्र व अन्य टीम तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस से आशुतोष यादव, थाना दरगाह शरीफ बहराइच से उ0 नि0 एकता शुक्ला व आरपीएफ, जी आर पी एवम मेले के अन्य पुलिस बल एवम आम जन मानस शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *