
सोनभद्र। मुआवजा की मांग को लेकर यू0 पी0 वाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन जिला शाखा सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और दिवंगत कर्मचारी को मुआवजा तत्काल देने की मांग की। यूपी वाणिज्य क्षेत्र मिन स्टाफ जिला शाखा- सोनभद्र के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि, उरमौरा स्थित मण्डल कार्यालय, राज्य कर विभाग, झांसी में कार्यरत कर्मचारी दिलीप कुमार कश्यप, प्रधान सहायक की कार्य की अधिकता के अवसाद में बीते- 03.02.2025 को समय लगभग 09-10 रात्रि में हृदयाघात होने के कारण असामयिक निधन हो गया जिसके क्रम में राज्य कर कार्यालय, सोनभद्र के समस्त शोकाकुल कर्मचारी काला फीता बांध कर एवं गेट मीटिंग कर कर्मचारियों पर आवश्यकता से अधिक कार्य के बोझ का विरोध किया गया।
सोमवार को प्रान्तीय आह्वान पर यू०पी० वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन जिला शाखा सोनभद्र के समस्त कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांध कर एक स्वर में पुरजोर विरोध किया गया एवं दिवंगत कर्मचारी को मुआवजा तत्काल देने की मांग की गयी। कार्यक्रम में आर०सी०सरोज प्रधान सहायक, शिवेस कुमार झां प्र०सहा०, राजेश कुमार द्विवेदी अध्यक्ष, संजीत कुमार मंत्री, जुनेद आलम खां प्र०सहायक, विजय कुमार श्रीवास्तव प्र०सहायक, सीमा शुक्ला प्र०सहा०, वन्दना झां वरि०सहायक, सुदामा पासवान, प्र०सहायक, राहुल कुमार गौतम, वरि०सहायक, दिलीप कुमार बिन्द प्र०सहायक, मनोज कुमार, प्र०सहायक, जॉर्ज डुंगडुंग, वरि०सहायक, अजय कुमार पनिका, वरि०सहायक, कमलेश कुमार यादव, क०सहायक शामिल रहे।