November 21, 2024
1

भदोही। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सड़क सुरक्षा के प्रति महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा। तत्पश्चात मंडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजयी प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे एवं उन्हें शासन द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 18 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो.लक्ष्मी यादव,डॉ. अमरनाथ जैन एवं डॉ.प्रभात कुमार पांडेय रहे। प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान सुशीला देवी बीए पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान राजेश बीए पंचम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान भावना सिंह एमए तृतीय सेमेस्टर ने एवं सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रूप से अदिति दूबे बीएससी प्रथम सेमेस्टर अंबिका सोनी बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं आकांक्षा बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं क्विज प्रतियोगिता में कुल 17 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।निर्णायक डॉ.अरविंद कुमार उपाध्याय, डॉ.योगेंद्र लाल वर्मा एवं डॉ.शीतला प्रसाद सिंह रहे। जिसमें प्रथम स्थान खुशी पांडेय बीए तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान वर्षा यादव एमए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान राशि तिवारी बीएससी पंचम सेमेस्टर ने एवं सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रूप से कीर्ति देवी बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं निशा यादव एम.ए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता हेल्पडेस्क प्रभारी मो.आकिफ तौफीक ने उपस्थित सभी छात्राओं एवं प्राध्यापक को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। प्रो.रीना सिंह ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *