देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर हुआ कार्यक्रम

गाजीपुर जखनियां। एक मई मजदूर दिवस के  अवसर पर कार्यक्रम रेलवे मैदान में मनाया गया इस अवसर पर सी पी एम सचिव मंडल सदस्य कामरेड वी वी सिंह एवं अखिल भारतीय खेत मजदुर के जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार गौतम के नेतृत्व में कामरेड वी वी सिंह ने मजदूरो के सवाल पर बोलते हुए कहा मेहनत करने वालों का एक खेत नहीं एक देश नहीं सारी दुनिया है वहीं बिरेंद्र कुमार गौतम ने भट्ठा मजदूरों को एक हजार ईट पर एक हजार रुपए की बात करते हुए मनरेगा में दो सौ दिन काम 600 रुपए मजदुरी व सभी मेहनत करने वालों को श्रम कार्ड की बात करते हुए मजदूर एकता बहुत जरूरी हैं वहीं जखनिया पार्टी ब्रांच के मंत्री रामवध मास्टर ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मजदूरों की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उदारी करण के चलते मजदूरों के सभी अधिकार खत्म कर कार्पोरेट पूंजीपतियों को संविदा और ठेका पर काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है वहीं आशा शिक्षा मित्र आंगनबड़ी सहायक आदि को केंद्र राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की गई बिजली का निजीकरण बंद करने और संविदा पर काम करने वालों को नियमित बनाए भट्ठा मजदुर दिहाड़ी मजदूरों के निम्न स्तर और डेली 8 घंटे का एक हजार मजदुरी की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button