देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

विधान सभा सत्र लखनऊ में गूंजीं बारा और शंकरगढ़ की समस्याएं,विधायक उठाई जनता की आवाज-डॉ.वाचस्पति

प्रयागराज।264 (सुरक्षित) विधान सभा सीट बारा से विधायक डॉ.वाचस्पति ने लखनऊ विधान सभा बजट सत्र में अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाया। उन्होंने सरकार से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की, जिससे जनता को राहत मिल सके और क्षेत्र का विकास तेजी से हो।विधायक ने इन अहम मुद्दों को सदन में उठाया:प्रतापपुर बुंदेला नाले की गंभीर जलभराव और गंदगी की समस्या को उठाते हुए विधायक ने इस पर पुल निर्माण को अति आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को इस जलभराव से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसे जल्द दूर किया जाना चाहिए।प्रतापपुर में हर साल यमुना नदी पर गर्मियों में पीपा पुल बनाया जाता है, जो प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और चित्रकूट जिलों को जोड़ता है। विधायक ने इस पुल की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए इसे स्थायी (पक्का) पुल बनाने की मांग की, ताकि लोगों को बार-बार अस्थायी पुल की समस्या से छुटकारा मिल सके।विधायक डॉ. वाचस्पति ने शंकरगढ़ के मिनी स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा उठाया और सरकार से मांग की कि इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाए,ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं मिल सके।शंकरगढ़ विकासखंड के नारी बारी क्षेत्र की आबादी काफी अधिक होने के बावजूद इसे विकासखंड का दर्जा नहीं दिया गया। विधायक ने सदन में इस क्षेत्र के प्रशासनिक और बुनियादी सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसे विकास खण्ड घोषित करने की मांग की डॉ विधायक ने शंकरगढ़ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जर्जर स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के जीर्णोद्धार से क्षेत्र की बेटियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी और उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी।विधायक ने ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल की भारी किल्लत का मुद्दा उठाते हुए सरकार से सुनिश्चित करने की अपील की कि हर गांव में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नहरों का जाल तो है, लेकिन उनमें पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जाता, जिससे कई इलाकों में पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता और किसान परेशान रहते हैं। उन्होंने नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ने की मांग की, ताकि खेती प्रभावित न हो।34 किलोमीटर लंबा यह मार्ग कई राज्यों और जिलों को जोड़ता है, लेकिन इसकी हालत बेहद खराब है। विधायक ने सरकार से इसे ठीक करवाने की मांग की, ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और परिवहन सुगम हो सके।विधानसभा में क्षेत्रीय समस्याओं को मजबूती से उठाने के लिए जनता ने विधायक डॉ.वाचस्पति की जमकर सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बार कोई जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर सदन में उठा रहा है।अब देखना यह होगा कि सरकार कब तक इन मांगों पर कार्रवाई करती है और क्षेत्र को विकास की नई दिशा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button