प्रियांशु यादव मिस्टर फेयरवेल व जसप्रीत कौर मिस फेयरवेल चुनी गई

0 minutes, 1 second Read

नूरपुर।आर आर पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। प्रियांशु यादव मिस्टर फेयरवेल तथा जसप्रीत कौर मिस फेयरवेल चुनी गई।
स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा को विदाई देने के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका दीपा गुप्ता, डायरेक्टर प्राची गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कक्षा 11 के छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सबका मन मोह लिया । विद्यालय की प्रबंधिका दीपा गुप्ता के निर्देशन में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कक्षा बारहवीं के छात्र – छात्राओं को फूल माला पहना कर विदाई दी गई। विदाई लेने वाले छात्र – छात्राओं ने अपने शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन में शानदार प्रदर्शन से विद्यालय और अपने गुरू जनों का मान बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं भेंट करतें हुए कहा कि आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत और लगन के साथ दी गई परीक्षा के परिणाम आपके अनुरूप हो ऐसी विद्यालय की कामना है। अब आप छात्र – छात्राएं अपने भविष्य को संवारने और उसे उज्जवल बनाने के लिए तब तक निरंतर प्रयास करते रहें जब तक कि आपको आपका अपना लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। विद्यालय हमेशा आपकी तरक्की और उन्नति के लिए कामना करता रहेगा। कार्यक्रम में प्रीत चौधरी को मिस्टर स्पार्क तथा तस्मिया परवीन को मिस स्पार्क चुना गया। विद्यालय की प्रबंधिका दीपा गुप्ता व डायरेक्टर प्राची गुप्ता ने विद्यालय द्वारा चुने गए स्पार्क और फेयरवेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर व ताज पहनाकर अपनी शुभकामनाएं भेंट की। सम्मान पाकर छात्र छात्राएं काफी खुश नजर आए।मान्या मिश्रा व अरीबा के संयुक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक चंचल कटारिया, व तरूण गर्ग, ने कार्यक्रम को संबोधित किया इस अवसर पर विरेंद्र चौधरी, संजीव डबास, स्वाति यादव , नीरज त्यागी,अजय कुमार, नरेंद्र सिंह,रीता त्यागी, अनुराग शर्मा, जीवन सिंह, कुसुम लता, शिल्पी अग्रवाल, शाहीन परवीन, पूजा चौहान,रीना रानी, बबीता पाल, रश्मि बंसल, नेहा सैफी,आदि उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *