सोनभद्र। सोमवार को उप जिला अधिकारी सदर रावर्टसगंज को अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। वही वक्ताओं ने कहा कि, जिले में आम जनता की स्वास्थ्य संबंधी मांगों को लेकर बीएचयू में आमरण अनशन पर बैठे जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ओम शंकर का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए। बीएचयू का अस्पताल उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के लिए एक मात्र बेहतर व उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र है। यह प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय चुनाव क्षेत्र में है। इस अस्पताल में सभी मरीजों को बेड उपलब्ध कराने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और जन स्वास्थ्य के अधिकार की रक्षा के लिए प्रोफेसर ओमशंकर विगत सोलह दिनों से संस्थान में आमरण अनशन कर रहे हैं। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी – लेनिनवादी) डॉ ओमशंकर की मांगों का पुरजोर समर्थन करती है। उनकी मांगें जनहित की हैं और खासकर गरीब मरीजों के जीवन की रक्षा करने व उन्हें राहत पहुंचाने वाली हैं। पार्टी की ओर से पूर्वांचल के जिलों में हो रहे डॉ ओम शंकर के आमरण अनशन के समर्थन में जिला सोनभद्र में माले नेता शेख मोहम्मद कामरेड कलीम अंसारी ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन आइसा के छात्र नेता शेख अमीना खातून उर्फ चारु एक दिवसीय आमरन अनशन पर बैठे हैं। आइसा नेता गुड़िया, चंदा, मीना, भगत सिंह, अशफ़ाकउल्ला खान उपस्थित रहे और उनकी अनदेखी के खिलाफ प्रतिवाद कार्यक्रम करते हुए कहा कि, इस संदर्भ में तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग करते हैं : डॉ ओम शंकर द्वारा उठायी जा रही मांगों को अविलंब स्वीकार किया जाए और उनके विरुद्ध की गई उत्पीड़न की कार्रवाई रद्द की जाए। बीएचयू अस्पताल में हर मरीज को बेड की सुविधा मिले और भ्रष्टाचार पर रोक लगे। स्वास्थ्य का निजीकरण बंद हो। स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा मिले और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बजट में पर्याप्त बढ़ोतरी की जाए।