ईद-उल-जुहा की नमाज पढ़कर मांगी दुआ देश में अमन चैन की
जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ईदगाह पर मौजूद रहकर ईद-उल-जुहा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न कराई गयी तथा मस्जिदों में धर्म गुरुओं/आमजन से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गयी ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम के पर्यवेक्षण में जनपद के राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल / पीएसी बल तैनात किया गया है । जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी मय भारी पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गयी । नमाज सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों खासकर छोटे-छोटे बच्चों को ईद-उल-जुहा/बकरीद त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर 24*7 घंटे सतर्क नजर रखी जा रही है । सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों पर रखी गयी पैनी नजर । कृपया किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें । कोई भी ऑडियो / वीडियो / पोस्ट / कमेंट बिना प्रमाणकिता जाने शेयर न करें*