
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने पीड़ित परिजनो के यहां पहुंचकर जताया दुःख।सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने बिसरी में कल्लू पटेल.नगर पंचायत कोरांव ब्रह्मदास केशरी.पथरताल में मुन्ना मिश्रा.अल्हवा सुखलाल पटेल.महुली में ए पी सिंह.बशीपुर में ग्राम प्रधान भालेन्दु मिश्र.बैदवार में स्व०लखपति एवं राम अभिलाष.बैदवार में राजेश के यहां पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्ति किया।वही सांसद प्रयागराज ने लगातार यमुनानगर क्षेत्र कोरांव.मेजा.बारा.करछना में दौरा कर जनमानस के साथ हर दुःख सुख में सामिल रहते है।आज दिनांक 01/09/2025 दिन सोमवार को विधान सभा कोरांव क्षेत्र में पीड़ित परिवारिक जनो के यहां पहुंचकर व्यक्ति किया संवेदना। परिवार के सदस्यो को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।इस मौके पर पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे.राजेश पाण्डेय.प्रमोद मिश्र ललन सिंह पटेल.पूर्व ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह कामता प्रसाद यादव राजेश्वरी पटेल सहित इण्डिया गठबंधन के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।